लाडली घर दृष्टि बाधित विद्यालय में सेवा दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-DEC-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई के तत्वावधान में एवम किशनगढ़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शैलेज जैन एवम कोटा निवासी श्रीमती राजा कैलाश जैन के सहयोग से दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर की 30 दिव्यांग बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन के साथ आकर्षक वस्त्र भेंट किए गए श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के नेतृत्व में गो रक्षक एवम राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद स्वामी महाराज के मुख्य आथित्य में सभी बच्चो को गणवेश की सेवा दी गई इस अवसर पर रेनू पाटनी,रशमी जैन,अमन जैन आदि मोजूद रहे अंत में श्री दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी गई सेवा हेतु सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया ।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न