नोखा में कालका वाइंस पर छापा, शराब की दुकान पर कार्यवाही कर दुकान को किया सीज

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-NOV-2023 || अजमेर || नोखा में आचार संहिता लगने के बाद रात में नियमित गश्त के दौरान गुरुवार को नेशनल हाईवे पर स्थित राठी पेट्रोल पंप के पास एक शराब की दुकान पर कार्यवाही कर दुकान को सीज कर दिया गया। निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक दिनेश खोरवाल आईआरएस, व व्यय पर्यवेक्षक सुरेश ए आईआरएस के निर्देशन में आबकारी पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई । आबकारी पुलिस के सी आई नगेंद्र सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अंग्रेजी व देशी मदिरा दुकान नंबर 3 अनुज्ञाधारी सुमन कंवर पर रात्रि 8:00 बजे पश्चात शराब बेचान करते पाए जाने पर दुकान को सीज़ कर शराब को जप्त किया गया। पुलिस ने मौके से देसी मदिरा के 228 पव्वे, बियर की 10 बोतले, अंग्रेजी शराब के 74 पव्वे, अंग्रेजी अधा 11 व बिक्री के नगद 8950 रुपए जप्त किए गए । साथ ही शराब बेचने वाले जायल तहसील के खेराठ निवासी रणवीर को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान पीओ दरिया सिंह सहित हेड कांस्टेबल भंवर लाल मौजूद रहे। । यह शराब दुकान कालका वाइंस में अवैध तरीके से शराब बेचते पाए जाने पर दुकान को सीज करवाया गया। दुकानदार शराब को दुकान बंद करके दुकान से बाहर शराब बेच रहे थे। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं 58 सी व भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।।।।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित