अजमेर उत्तर से धर्मेंद्र राठौड़ को उम्मीदवार बनाने व अनादि सरस्वती को उम्मीदवार नही बनाए जाने का प्रस्ताव पारित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-NOV-2023 || अजमेर || अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों, ब्लॉक व मंडल पदाधिकारियों तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक बैठक शनिवार शाम को सिविल लाइन अजमेर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभी तक घोषित नही किये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता धमेन्द्र सिंह राठौड़ को अजमेर उत्तर विधानसभा का टिकट देने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पास किया एवं कांग्रेस आलाकमान से अनुरोध किया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से धर्मेंद्र राठौड़ ही जिताउ उम्मीदवार है। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि दो दिन पूर्व कांग्रेस में शामिल हुई साध्वी अनादि सरस्वती को किसी भी सूरत में अजमेर उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार नही बनाया जाए l अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस संगठन के प्रमुख लोगो की शनिवार को आयोजित की गई बैठक में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व वाहीद मौहम्मद, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर मंड़ल अध्यक्ष कमल बैरवा, हेमंत जसोरिया, तौफिक खान, चितलेश बंसल, भंवरसिंह राठौड़, छोटूसिंह रावत, राजा जैन, निमेश चौहान, पंकज छोटवानी, हमीद चीता, गणेश चौहान, सर्वेश पारीक, कमल वर्मा, सुमित मित्तल, आरिफ खान, बाबर चिश्ती, महेंद्र जोधा, मो शाकिर, प्रिंस ओबीडाया, ओमप्रकाश मंडावरा, युनुस शेख, कुल दीप प्रजापति, हेमसिंह, रवि दग्दी, उमेश शर्मा, महेंद्र कटारिया, विश्वेश पारीक, विकास खारोल, निर्मल पारीक, मालसिंह शेखावत, स्नेहलता अग्रवाल, राजेश ओझा, निर्मल दौसाया, ब्रजेंद्र राठौड़, पुष्पेंद्र ओझा, रमेश अलुदिया, कमल सैन, विश्राम चौधरी, सम्राट उंटडा, समीर भटनागर सहित कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि साध्वी अनादि सरस्वती के अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस टिकट देने की चर्चा पर क्षेत्र में और कांग्रेस कार्यकत्ताओं में जर्बदस्त रोष व्याप्त है। सभी कार्यकत्ताओं ने अनादि सरस्वती का पूरजोर विरोध करने का निर्णय किया। पार्टी आलाकमान से आग्रह भी किया की समय रहते हुए इस प्रकार के निर्णय को अमल में नहीं लाया जाएl साथ ही सभी ने अनुरोध किया की क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहें धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ को यहाँ से कांग्रेस का टिकट दिया जाए। सभी ने अनुरोध किया अजमेर का सामप्रदायिक सद्भाव नहीं बिगाड़ा जाए। कांग्रेस पार्टी बरसो बाद जीतने की स्थिति में आई है। इसके लिए प्रमुख रूप से धर्मेंद्र राठौड़ ने मेहनत की है। राठौड़ ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बिखरी हुई कांग्रेस को एकजुट किया और आज जब जितने की स्थिति आई है, पार्टी यदि अनादि सरस्वती को उम्मीदवार बनाने का निर्णय करती है तो वह कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं है तथा यदि पार्टी द्वारा फिर भी ऐसा निर्णय किया जाता है तो कार्यकर्ता अपने विवेक से काम करने के लिए स्वतंत्र रहेगाl

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया