पिता के साए से वंचित बालिका के विवाह में सहयोग देकर संबल प्रदान किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-NOV-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की पाल बिच्छला इकाई के नमोकार मंडल तत्वावधान में समिति की सक्रिय सदस्य श्रीमती नीलम जी जैन के निवास स्थान आर्य नगर मृदंग सिनेमा के पीछे से एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में विगत दस साल से पिता के साए से वंचित एवम जरूरतमंद विधवा महिला की पुत्री नसीराबाद निवासी बालिका जिसका विवाह आगामी 27 नवम्बर को होने जा रहा है में विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री देकर सहयोग किया गया श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि एक ऐसी बालिका जिसके पिताजी का दस वर्ष पूर्व बीमारी के कारण असामयिक स्वर्गवास हो गया था एवम पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण समिति से सहयोग की अपील की जिसे समिति की पाल बिच्छ्ला इकाई की सदस्याओं एवम भामाशाहों के सहयोग से सहयोग प्रदान किया गया बिचला ईकाई अध्यक्ष कमलेश जैन मंत्री सुधा पालीवाल ने बताया कि नवकार महिला मंडल, श्री पल्लीवाल दिगंबर जैन मंदिर पाल बिच्छला की सदस्याओं के सहयोग से दो बेस,दुल्हन का बेस,21 साडिया,शाल,बेड शीट,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,पंखा ,रसोई में कार्य आने वाले सभी प्रकार के बर्तन,कुकर ओवन,मिक्सी,सूट केस,4 कुर्सियां,परिवारजन के वस्त्र,सलवार सूट सहित अन्य विवाह के कार्य में आने वाली सामग्री देकर सहयोग किया गया इस अवसर पर संरक्षक सरिता जैन, अध्यक्ष कमलेश जैन, मंत्री सुधा पालीवाल, उषा जैन, रीटा जैन,ललिता जैन, रेखा जैन, रितु जैन,रजनी जैन,ईशीता जैन,समिति समिति संरक्षक राकेश पालीवाल,अशोक जैन एवम समस्त नवकार मंडल की सदस्याए उपस्थित रही

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न