अन्जनी पारीक बनी 94.3 माई एफ.एम. पर आर.जे.

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2023 || अजमेर || सागर में मोती तो असंख्य होते हैं मगर इन मोतियों में से एक विशिष्ठ मोती अजमेर के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार पारीक की सुपुत्री सुश्री अन्जनी पारीक की नियुक्ति 94.3 My FM में आर.जे. ( रेडियो जॉकी ) पद पर हो गई है । अन्जनी ने रोजाना सुबह *7 से 11 बजे* तक प्राइम टाइम शो *सलाम अजमेर* प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है । *F.M.* की दुनियाँ में उसे *अन्जनी अजमेरी* का टैग दिया गया है । आवाज़ की दुनियाँ में यही अन्जनी की पहचान होगी । अपने करियर की शुरुआत में ही अन्जनी ने एक अन्य साथी के साथ मिल कर विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया है । हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में *मतदाता जागरूकता अभियान* के दौरान लगातार 51 घण्टे ऑन एयर रह कर *वर्ल्ड रिकॉर्ड* स्थापित कर दिया है । अन्जनी एक कार्टून चैनल के कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की हूबहू आवाज़ में बात कर लोगों को अचम्भित कर देती हैं जो कि लोगों को बेहद पसन्द आता है । अन्जनी इस पद पर स्थापित होने से पूर्व भी बहुत लोकप्रिय रही हैं और अब सभी के लिए अधिक लोकप्रिय बन गई हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न