बौद्ध युवा संघ, अजमेर की कार्यकारिणी गठित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-OCT-2023
|| अजमेर || मिलेनियम हाल, सिद्धार्थ नगर, धोलाभाटा रोड अजमेर में राजस्थान बौद्ध महासंघ जिला इकाई अजमेर के तत्त्वाधान में व बुद्ध ज्योति विहार अजमेर के मुख्य फाउंडर व धम्माचारी धम्म रतन आनंद जी की अध्यक्षता में बौद्ध युवा संघ, अजमेर की कार्यकारिणी गठित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोटेरी पब्लिक माननीय ललित कुमार कुम्पावत थे । उपस्थित उपासको को पांचशील व त्रिशरण ग्रहण कराए गए। कार्यकरिणी सदस्यो ने त्रिरत्न को साक्षी मानकर बौद्ध युवा संघ को शपथ ग्रहण की तथा बुद्ध धम्म प्रचार प्रसार का संकल्प लिया।
अध्यक्ष पद पर माननीय राकेश कालोत, उपाध्यक्ष मा हेमन्त बौद्ध, उपाध्यक्ष मा मनोज गंगवाल , सचिव मा राजेश बौद्ध, सहसचिव मा मोद प्रकाश बौद्ध, सरंक्षक मा ललित कुमार कुम्पावत, को सर्व सहमति से संरक्षक चुना गया। बुद्ध ज्योति विहार ओर राजस्थान बौद्ध महासंघ जिला इकाई अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा सभी को बधाई देकर मंगल कामना की गई। कार्यक्रम में घीसूलाल बौद्ध, मदनसिंह गडोरिया, वेदप्रकाश बौद्ध, ताराचंद बड़गोती, बिहारीलाल बौद्ध, मदनसिंह बौद्ध, विक्रम बौद्ध, संगीता बौद्ध, मंजू कालोत सिद्धार्थ बौद्ध आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment