गरबा खेल कर माता की भक्ति की
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-OCT-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था की साधारण सभा की बैठक हाथीभाटा स्थित संस्कार सी से स्कूल पर आयोजित की गई जिसमे क्लब के 50 से अधिक सदस्यो ने गरबा खेल कर माता रानी की भक्ति की
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य आकर्षक वस्त्र धारण करके आए
सचिव लायन कमल चंद बाफना ने बताया कि सर्वप्रथम माता रानी के छाया चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्जल्वित किया गया
इस अवसर पर सभी सदस्यो ने पंखिड़ा तू उड़ ना जाना पावापुरी रे आदि गानों पर भक्ति की क्लब द्वारा लायन अनिल चौरडिया के सौजन्य से सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा का पुरस्कार लायन रूपेश राठी एवम लायन आशा राठी को बेस्ट कपल लायन शशिकांत वर्मा एवं लायन सुनीता वर्मा श्रेष्ठ भक्ति करने हेतु हेतु लायन अतुल विजयवर्गीय एवं लायन प्रियंका विजयवर्गीय,लायन संदीप गोयल व लायन रिंकू अग्रवाल आदि को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्षगण,कार्यकारिणी के सदस्यगण सहित अन्य सदस्य परिवार सहित मोजूद रहे
Comments
Post a Comment