जैन संतो का आशीर्वाद मेरे लिए सौभाग्य- राठौड़

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-OCT-2023 || अजमेर || वैशाली नगर छतरी मंदिर में आज श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच संस्था की ओर से दीक्षा महोत्सव के तहत महाक्षमावाणी पर्व व कलशाभिषेक महोत्सव कार्यक्रम में आरटीडीसी चेयरमैन व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की और श्री संकल्प सागर जी महाराज व श्री सद्भाव सागर जी महाराज के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। महोत्सव में संबोधित करते चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में जाने से मुझे अदभुत शक्ति मिलती है, जैन संतो का आशीर्वाद मिलता है, ये मेरा सौभाग्य है। नारेली में उत्तर भारत के पहले हथ करघा कार्यक्रम में सपत्नीक शामिल हुआ। इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। ,हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी धर्मो के लिए काम किया है। जैन समाज के लिएं भी सबसे ज्यादा काम गहलोत सरकार ने किया है। इस अवसर पर अजय धनगसिया, अभय कुमार, बसंत सेठी, सुनिल डीलवारी, संदीप बोहरा, नितिन जैन, प्रकाश जैन, मनोज जैन, अनिल गदिया, मनोज जैन, रूप श्री, अनिल गंगवाल, आदि ने चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया। चेयरमैन राठौड़ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, छोटू सिंह रावत, कुलदीप प्रजापति व आरिफ हुसैन आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी