ऑल इण्डिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड में प्रदेश प्रभारी राजस्थान पद पर की गयी नियुक्ति

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-OCT-2023 || जयपुर || ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड के संस्थापक एवं नेशनल चेयरमेन रहीस अहमद क़ुरेशी (सरकार) के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील अहमद व राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल रईस की सहमति से फकरूद्दीन गोरी पुत्र शूकर खान गोरी (जयपुर) को प्रदेश प्रभारी राजस्थान पद पर नियुक्त किया गया । ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड नामूसे रिसालत पर पहरा देने के साथ-साथ देश समाज और कोम की अनेकों प्रकार से लगातार सेवाएं कर रहा है यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चैरिटेबल ट्रस्ट है संस्था के अनेको उद्देश्य हैं जगह जगह संस्था की शाखाएं खोलने और सदस्य नियुक्त करना का भी संस्था का एक मुख्य उद्देश्य है | इसी मुख्य उद्देश्यों के तहत फकरूद्दीन गोरी को इस संस्था का सदस्य नियुक्त किया गया है ||

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत