कांग्रेस पार्टी और हमारी सरकार ही नाथ योगी समाज की हितैषी - राठौड़
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-OCT-2023
|| अजमेर || जनाना अस्पताल रोड, लोहागल स्थित खानपुर गार्डन में आज नाथ योगी समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ रहे व अध्यक्षता घुमंतु अर्द्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उर्मिला योगी ने की। कार्यक्रम के दराठौड़ ने कहा कि हमारे मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने योगी समाज के कल्याण के लिए गुरु गोरख नाथएल बोर्ड बनाया। हाईकमान व हमारी सरकार ने घुमंतु अर्द्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उर्मिला योगी को बनाया है। उन्होंने कहा कि योगी नाथ समाज की खास बात यह है कि उन्होंने जो वचन दे दिया, वो अपने वचन से पीछे नहीं हटते है। हमारी पार्टी ने पहली बार नाथ योगी समाज को पार्टी से टिकिट दिया। दूसरी बार उर्मिला योगी को टिकिट दिया। चेयरमैन राठौड़ ने भाजपा को आड़े हाथों लेते कहा कि भाजपा ने आज तक नाथ योगी समाज की सुध नहीं ली है। भाजपा ने नाथ योगी समाज को एक बार भी टिकिट नहीं दिया है और न ही कोई मंत्री पद दिया है। जाहिर कांग्रेस पार्टी और हमारी सरकार ही योगीनाथ समाज की हितेषी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी समाजों के उत्थान व विकास के लिए काम किया है। महिलाओं को मोबाईल देने और रोडवेज बसों में किराए की छूट देने सहित महिला सुरक्षा के लिए अहम फैसले किए है।
कार्यक्रम में घुमंतु अर्द्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड उर्मिला योगी ने कहा कि मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने नाथ योगी समाज के उत्थान के लिए कल्याण बोर्ड बनाए है। आरटीडीसी राठौड़ के प्रयास से योगी नाथ समाज के बोर्ड बने है और राठौड़ के सहयोग से राज्यमंत्री बन सकी। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि नाथ योगी समाज चेयरमैन राठौड़ का साथ दे, तभी मेरा सम्मान होगा। राठौड़ योगी समाज के लिए पूर्ण रूप से साथ है। इस दौरान नाथ समाज के थान सिंह योगेश्वर, सोहन नाथ, प्रभुनाथ, बाबूलाल, भागचंद, मांगीनाथ, हर्षित योगी, ओमनाथ, भेरुनाथ, रतन नाथ, दुर्गा नाथ, गोपाल बिरला, गणेशनाथ, परमेश्वर योगी, सुरेंद्र नाथ, शंभूनाथ आदि ने चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया। चेयरमैन राठौड़ के साथ ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, हमीद चीता, सर्वेश पारीक, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, गणेश चौहान, छोटू सिंह रावत, रवि दगदी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment