जैन एकता मंच ब्यावर द्वारा रविवार को नवकार महामंत्र का जाप व स्वाध्यय का आयोजन किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2023 || अजमेर || जैन एकता मंच ब्यावर द्वारा रविवार को नवकार महामंत्र का जाप व स्वाध्यय का आयोजन किया गया मंच के उपाध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र बोहरा ने बताया की जैन एकता मंच द्वारा हर रविवार को जैन समाज के अलग अलग सम्प्रदाय के स्थानक मे नवकार महामंत्र जाप एवं स्वाध्याय का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत कल रविवार को जैन एकता मंच द्वारा श्री ब्रज मधुकर स्मृति भवन पीपलिया बाज़ार के तत्वाधान मे सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक महामंत्र का जाप व स्वाध्याय का आयोजन किया गया मंच के श्री वर्धमान जैन संघ साकेत नगर हाउसिंग बोर्ड मुनि श्री हजारीमल स्मृति भवन जैन स्थानक में श्री जैन एकता मंच के द्वारा नवकार महामंत्र का जाप किया गया इसमें बड़ी संख्या मे समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ एवं माताएं बहनों ने भाग लिया जैन एकता मंच के अध्यक्ष एडवोकेट संजय नाहर ने बताया की अति शीघ्र मंच द्वारा जैन समाज को अल्पसंख्यक घोषित किये जाने पर जैन समाज के व्यक्तियों व विद्यार्थियों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा व योजना का लाभ मिल सके इसके लिएअल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने हेतु शीघ्र ही केम्प लगाया जा रहा है अभी तक मंच के पास 125 जनो ने आवेदन कर अपने फार्म जमा कराये गए महामंत्री महावीर बाफना ने वताया की आज के इस जाप कार्यक्रम मे मंच अध्यक्ष संजय नाहर एडवोकेट,महामंत्री महावीर बाफना,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश मकाणा, उपाध्यक्ष महेंद्र बोहरा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राजू सेठिया,प्रिंस मकाणा संजय चोरडिया दलपत राज बोहरा, कैलाश बोहरा,राकेश चपलोत सुरेश रांका, सुशील छाजेड विनोद कोठारी,महेंद्र रांका, चंद्रप्रकाश बोहरा डुल्लीचंद मकाणा, गणेशमल बोहरा,मुंशी धीरज जैन,व जैन समाज के गणमान्य श्रवक व शाविका उपस्थित रहे जैन एकता मंच द्वारा अगला नवकार महामंत्र जाप दिनांक 08 अक्टूबर रविवार को श्रीआराधना भवन कास्टिया गली ब्यावर पर रखा गया .

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न