बिग बॉस फेम गोरी नागौरी ने थामा 'आप' का दामन, बदलाव की राजनीति का हिस्सा बनने के लिए आम आदमी पार्टी को चुना - गोरी नागौरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-OCT-2023 || जयपुर || आम आदमी पार्टी का कुनबा राजस्थान में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश कार्यालय जयपुर में बिग बॉस फेम गोरी नागोरी, कांग्रेस के प्रवक्ता रहे वेद प्रकाश शर्मा समेत मनोज लवाना ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सर्वसमाज को लेकर चलती है इसलिए हर तबके के लोग आप से जुड़ रहे हैं ताकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के बदलाव की राजनीति की मुहिम में हिस्सेदार बन सकें। विनय मिश्रा ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है अभी बहुत से बड़े नाम आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं जल्द ही वो भी सामने आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली और पंजाब में जो बदलाव देखने को मिला है उसमे अब नए अध्याय के रूप में राजस्थान का नाम भी जुड़ने वाला है। वहीं गोरी नागौरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली और पंजाब में जनता को जो सुविधाएं और योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उससे प्रभावित और अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदार राजनीति से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है।देश की जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरी भी ये जिम्मेदारी है कि राजस्थान की जनता की उन समस्याओं का समाधान हो जिनसे जनता जूझ रही है और समस्याओं का समाधान सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है क्योंकि आम आदमी पार्टी ज़मीन से जुड़ी हुई पार्टी है और लोगों की तकलीफ समझती है। इसलिए आने वाले समय में राजस्थान में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक, मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता, प्रशांत जायसवाल, देवेंद्र यादव,सौरभ चौधरी समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी