ए आई सी सी समन्वयक सीमा जोशी से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-OCT-2023 || अजमेर || अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की समन्वयक श्रीमती सीमा जोशी व पी सी सी सचिव तथा अजमेर उत्तर के प्रभारी श्री मुकुल गोयल के अजमेर आगमन पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने बाबू मोहल्ला, केसरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में उनसे मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की l इस अवसर पर श्रीमती सीमा जोशी व मुकुल गोयल ने उनसे मिलने गये सभी पदाधिकारियों से कहा कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नैतृत्व में ऐतिहासिक जन कल्याणकारी कार्य किये हैं और निश्चित रूप से अबकी बार राजस्थान में रिवाज बदलेगा और कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी, ऐसे में हम सबका दायित्व है कि पार्टी द्वारा जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाए उन्हे हम सब मिलकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य कर लगातार 4 बार से अजमेर उत्तर से हार रही कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजेंl श्रीमती सीमा जोशी व मुकुल गोयल से मुलाकात करने वाले कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से अजमेर उत्तर क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, कांग्रेस महासचिव व पार्षद नौरत गुजर, पार्षद सर्वेश पारीक, मंडल अध्यक्ष पार्षद हमीद चीता, कमल बैरवा, गणेश चौहान, भंवर सिंह राठौड़, छोटू सिंह रावत, हेमंत जसोरिया, निमेश चौहान, चितलेश बंसल, ब्लॉक पदाधिकारी आरिफ खान, नरेश सोलीवाल, विकास चौहान, सुमीत मित्तल, कमल कृपलानी, दीपक पटवा, हरकेश जगरवाल, सुरेश बहादुर, रवि दाधीच, भगवान सिंह रावत, रामसिंह रावत आदि ब्लॉक पदाधिकारी शामिल थेl प्रारंभ में इन सभी पदाधिकारियों ने श्रीमती सीमा जोशी व मुकुल गोयल का सुत की व मोतियों की माला पहनाकर स्वागत कियाl

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न