किशनगढ़ जीनगर पंचायत मण्डल समिति के चुनाव बेलेट पेपर से हुए सम्पन्न। समाज के युवको एवं महिलाओ ने दिखाया उत्साह

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-OCT-2023 || किशनगढ़ || किशनगढ़ में रविवार को तिलक मैरिज हाल मे जीनगर पंचायत मण्डल समिति के लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमे निर्वाचन अधिकारी दिलीप सिसोदिया सह निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश डाबी उनके सहयोगी टीम मे सतीश चौहान एवं ममता चौहान के देखरेख मे निष्पक्ष चुनाव कराये गये चुनाव अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष तीन पदों पर चुनाव हुए जो रोमांचक मुकाबले पर हुए अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार दिलीप सोनगरा एवं रतन चौहान रहे,सचिव पद पर कैलाश चन्द राठौड़ व नरेंद्र चौहान कोषाध्यक्ष मे सीधा मुकाबले मे बिशन चौहान एवं तेजमल खत्री रहे। मतदान का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 के बीच रहा। मतदान के समय समाज के युवको एवं महिलाओ मे बड़ा उत्साह नजर आया और बढ़ चढ़कर चुनावी माहौल का आनंद लिया और अपनी पसंद का उम्मीदवार चुना निर्वाचन अधिकारी के सानिध्य मे शाम 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित हुए। जिसमे अध्यक्ष के रूप दिलीप सोनगरा उपाध्यक्ष मे रतन चौहान सचिव मे कैलाश चन्द राठौड़ , सहसचिव नरेंद् चौहान व कोषाध्यक्ष में तेजमल खत्री विजय रहे। नवीन कमेटी ने तुरन्त प्रभाव से निर्णय लेकर पांच नये सदस्यों को मनोनीत किया गया जिसमे राम स्वरूप निर्वांन,चन्द्र शेखर दायमा,संजय सोलंकी विष्णु सोनगरा,युवा प्रकोष्ठ के सौरभ सोनगरा, महिला प्रकोष्ठ मे श्रीमति पूजा दायमा रही। उसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने सभी नवीन पदाधिकारी को शपथ दिलाकर उन्हे प्रशति पत्र दिये गए। समाज के बन्धूओ ने नवीन कमेटी को माला पहनाकर स्वागत किया गया समिति के आजीवन सदस्य व संरक्षक राधेश्याम राठौड़, श्रीमति शांति देवी सोनगरा व श्री धर्मेश दायमा एवं मौजूद निर्वाचन अधिकारी को साफ़ा शॉल व मालाये पहनाकर स्वागत किया। नवीन कमेटी द्वारा पूर्व पदाधिकारी अध्यक्ष भागीरथ मल सोनगरा, सचिव जगदीश जीनगर व कोषाध्यक्ष राधेश्याम राठौड़ को साफ़ा एवं माला पहनाकर इनका स्वागत किया गया। स्वागत कड़ी से पहले समाज की महिलाओ ने गार्डन मे कुर्सी प्रतियोगिता भरपूर आनन्द लिया। शाम को 7 बजे समाज का सामूहिक भोजन हुआ। कार्यक्रम मे मौजूद रहे समाज के कन्हैया लाल राठौड़ गजानंद डाबी मोती चौहान, जगदीश सोनगरा भंवर गोपाल खत्री राजेश पंवार,हनुमान चौहान प्रह्लाद चौहान,राजकुमार सोनगरा,लक्ष्मी नारायण रघु दायमा बिशन चौहान,चम्पा लाल सोलंकी, सुनील खत्री,नरेंद्र खत्री अशोक सांखला, राजेश जीनगर ओम राठौड़ कैलाश सांखला कालू सांखला कैलाश पंवार,रमेश जेठमल कैलाश आसेरी अनिल महेंद्र कैलाश सोनगरा,सुनील सोनगरा आदि व समाज की समस्त महिलाऐ मौजूद रही अंत मे पूर्व सचिव जगदीश जी जीनगर ने समाज के सभी बंधुओ का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन नवीन जीनगर ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न