एक और सम्मान वांछित फाउंडेशन के नाम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-OCT-2023 || दिल्ली || बाहरी दिल्ली नरेला क्षेत्र में सामाजिक संस्था हमारी मेहनत फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम सपनों की उड़ान जिसमें मुख्य महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता पर जोर डाला गया। हमारी मेहनत फाउंडेशन की अध्यक्षया श्रीमती सुषमा गौतम जी की टीम ने आए हुए सभी मेहमानो का आदर सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित किया।वांछित फाउंडेशन की पूरी टीम डॉ .एस. पी .जून जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में निमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण एवं वृद्ध जनों की सेवा और अनाथ बच्चों को सही मार्ग दिखाने वाली (टीम वांछित फाउंडेशन) को भी बुलाया संस्थापिका - सुनीता मेहरोत्रा के साथ उनकी टीम के कई पदाधिकारी और कुछ कर्मठ लोग भी शामिल हुए। (नीरज मान, नेहा सिंह, बबली मान, विजय भारद्वाज मीना यादव, साक्षित मेहरोत्रा, दिव्यांशी) इन सभी पदाधिकारियों और कर्मठ सहयोगियों के साथ की वजह से ही वांछित फाउंडेशन सिर्फ दिल्ली ही नहीं अन्य कई राज्यों में भी सेवा करके अपनी पहचान बनता जा रहा है। आज दिल्ली की हर छोटी बड़ी संस्था वांछित फाउंडेशन को उनके सेवा कार्यों की वजह से जानती है। आदरणीय संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा जी का कहना है हम समाज कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहकर कार्य करते रहेंगे देश के किसी भी कोने में जरूरतमंद लोगों को जब भी हमारी जरूरत होगी हम हमेशा उनकी मदद करेंगे। डॉ. एस. पी. जून जी, व अरुण आर्य जी ने फ्रीडम ब्लड बैंक द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया और भारी संख्या में रक्तदान हुआ फ्रीडम ब्लड बैंक यमुना विहार दिल्ली की तरफ से ब्लड डोनेशन करने वाले दाता को उपहार स्वरूप में हेलमेट से सम्मानित किया गया एक बार पुन: डॉ. एस.पी जून व अरुण आर्य जी सुषमा गौतम जी का आभार व्यक्त करती हूं।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत