अखिल भारतीय खटोड़ ओसवाल परिवार का भव्य स्नेह मिलन एवम स्वागत द्वार का लोकार्पण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-OCT-2023 || अजमेर || अखिल भारतीय खटोड़ ओसवाल परिवार का अर्धवार्षिक सामूहिक स्नेह मिलन, साधारण सभा एवं स्वागत द्वार का लोकार्पण समारोह का भव्य आयोजन सती माता जी के स्थान ग्राम सथाना आयोजित किया गया, जिसमें देश भर के विभिन्न स्थानों में रहने वाले खटोड़ बंधुओ ने सैकड़ो की संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। स्वागत गेट का लोकार्पण समारोह श्रीमान राजेंद्र जी धर्मी चंद जी त्रिलोक जी खटोड़ विजयनगर/ मुंबई के द्वारा किया गया।संस्था के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह खटोड़ ने लाभार्थी परिवार का माला व शॉल से स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत गेट के भूमि पूजन लाभार्थी मीठालाल ,विकास ,नरेंद्र खटोड़ आमेट,जीवराज, राजेश ,मुकेश खटोड़ अजमेर, गौतम ,दिनेश खटोड़ अजमेर,पुखराज खटोड़ कराटी वाले भीलवाड़ा, बालूलाल खटोड़ सगरेव सहित संरक्षक धर्मी चंद खटोड़, विजयनगर गौतम खटोड़ भिनाय,नोरतमल खटोड़ गुलाबपुरा,देवेंद्र खटोड़ ठाणे मुंबई,मूलचंद खटोड़ ,बाबूलाल खटोड़ भीलवाड़ा,ज्ञान खटोड़ जयपुर भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व थाणे महाराष्ट्र से पधारे श्रीमती देवेंद्र खटोड़ ने भाव के अंदर काफी संख्या में श्रदालुओ की समस्या का समाधान किया,एवम गेट के लोकार्पण समारोह में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कोषाध्यक्ष पदम चंद खटोड़ ने विगत 6 माह की रिपोर्ट प्रस्तुत की। आज के भोजन प्रसादी के लाभार्थी जीवराज,श्रीमती सुमित्रा ,विजय, विनीत, विवान,खटोड़ परिवार चित्तौड़गढ़ रहे।संस्था द्वारा आपका स्वागत एवम अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा पूर्व सरपंच अशोक साहू का भी उनके द्वारा दिए गए योगदान हेतु स्वागत व अभिनंदन किया गया। मंत्री अमर चंद खटोड़ ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी से आगामी स्नेह मिलन कार्यक्रम में अपने मिलने जुलने वाले खटोड़ बंधुओ सहित आने की प्रेरणा प्रदान की। अध्यक्ष गोविन्द सिंह खटोड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी