नानक श्रावक समिति का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2023 || अजमेर || श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन नानक श्रावक समिति का वार्षिक अधिवेशन संघनायक गुरुदेव श्री प्रियदर्शन मुनि जी महारासा के दर्शन,वंदन,प्रवचन के पश्चात,हंस पैराडाइज फॉयसागर रोड अजमेर पर श्रीमान पदमचंद जी खाबिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अधिवेशन में प्राज्ञ संघ द्वारा संचालित सभी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित संपूर्ण भारतवर्ष में प्राज्ञ परिवार /संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री रणजीत मल सा कुमठ पूर्व IAS ने अपने उद्बबोधन में युवा शक्ति को धर्म एवम समाज से जुड़ने पर जोर दिया,साथ ही संघठन को मजबूत बनाने हेतु अपने विचार व्यक्त करते हुए संघ व समाज में पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करने की आवश्यकता बताई। कार्याध्यक्ष श्री ज्ञान चंद जी सिंघवी ने सभी को संघ एवम गुरु के प्रति पूर्णरूपेण निष्ठा भाव रखने एवम समर्पित होकर संघ की सेवा करने का आह्वान किया। अध्यक्ष पदम चंद खाबिया ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए, पिछले वर्षो की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए संघ समाचारी की अनुपालना सहित संघ व संघठन को सुदृढ़ बनाने हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी दी।समिति की आगामी योजनाओं के बारे मै भी बताया। सम्मेलन में संपूर्ण भारतवर्ष के प्राज्ञ संघ से आए पदाधिकारियो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नानक श्रावक समिति पर पूर्ण आस्था एवं सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्राज्ञ संघ द्वारा संचालित सभी संस्थाओं के पदाधिकारियो ने अपनी अपनी संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवम आगामी योजनाओं के बारे में अपने विचार सदन में रखते हुए सभी गणमान्य व्यक्तियो को संस्था मे सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा प्रदान की। अजमेर प्राज्ञ जैन मित्र मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद सोनी द्वारा नानक श्रावक समिति सहित सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत। करते हुए आभार व्यक्त किया एवम बकाया चातुर्मास काल में भी सेवा का अवसर प्रदान करते रहने का निवेदन किया। सम्मेलन का संचालन श्री गौतम जी बिनायक्या ने किया। आभार प्रदर्शित करते हुए श्री खाबिया जी सभी से संघ मे पूर्ण श्रद्धा समर्पण भाव से कार्य करते हुए दो नावों की सवारी नही करने का संकल्प एवम संघ को नईं उचाईयो पर पहुंचाने के लिए तन, मन व धन से सहयोग प्रदान करने हेतु निवेदन किया। सम्मेलन में गुमान मल कर्णावट,कैलाश संचेती, संपतराज चपलोत,राकेश जी सांखला, ज्ञान हरकावत,महेंद्र मेहता,घेवर चंद श्रीश्रीमाल,तेज सिंह पनगड़िया,प्रकाश बाई पोखरणा, बसंता डांगी,संपत राज बाबेल,सुरेश लूणावत, मूल चंद नाबेडा,पदम चंद खटोड़, दिलीप मेहता,ज्ञान चंद कोठारी,ज्ञान चंद तातेड,इंदर चंद पोखरणा,राजेंद्र तातेड ,सुशीला पोखरणा सहित काफी संख्या में श्रावक व श्राविकाओं ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न