अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा संवाददाता सम्मेलन विधानसभा चुनावों में समाज बंधुओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग को लेकर आयोजित किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-OCT-2023
|| अजमेर || अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन आज दिनांक 13-10-23 को दोपहर 3.00 बजे वृंदावन गार्डन रेस्टोरेन्ट में विधानसभा चुनावों में समाज बंधुओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग को लेकर आयोजित किया गया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने दोनों ही राष्ट्रीय दलों से अजमेर की आठ विधानसभा सीट में से न्यूनतम एक विधानसभा पर वैश्य समाज के बंधु को टिकट दिये जाने पर जोर दिया। जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज में लगातार आग्रह द्वारा, पत्रों द्वारा, साक्षात्कारों द्वारा दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की जाती रही है। लेकिन आज दिनांक तक कोई सकारात्मक रूख दिखाई नहीं दिये जाने के कारण अब खुलकर वैश्य महासम्मेलन मिडिया के माध्यम से वरिष्ठ नेताओं को यह संदेश दे रही है कि यदि समाज की उपेक्षा की गई तो समाज द्वारा उपेक्षा स्वीकार नहीं होगी और विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के संदर्भ में ठोस नीति व निर्णय समाज को लेने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश तापडिय़ा ने भी पत्रकारों के माध्यम से शत प्रतिशत और समाज इसमें मतदान करने की अपील करें। मुख्य संरक्षण कालीचरण दास खंडेलवाल ने दोनों पार्टियों से अपील की हमारा कसूर क्या है? क्यों नहीं देते हमें विधानसभा में प्रतिनिधित्व? वैश्य समाज सभ्य है, संस्कारवान है, सबका साथ - सबका विकास में विश्वास रखता है, तो क्या यह हमारी कमजोरी है कि हम बाकी समाज की तरह उग्र नहीं है, समझौता नहीं करते, यह हमारा दोष है क्या? हमें अपने स्वभाव को बदलने पर मजबूर क्यों किया जा रहा है, हम बार-बार डिमांड इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष हो। समाज के अशोक पंसारी ने भी दोनों पार्टियों के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर राजनीतिक दलों ने हमारी उपेक्षा की तो समाज भी उनकी उपेक्षा के लिए तत्पर रहेगा। पंसारी ने कहा कि हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी ना समझा जाए। समाज के सुरेश गोयल ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में उपेक्षा के कारण एक ठोस कार्रवाई करते हुए निर्णय शीघ्र होने वाला है जिसका प्रभाव अजमेर की आठों सीटों पर पडऩे वाला है। अशोक छाजेड़ ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से सिन्धी समाज से अपील करते हुए कहा कि आज तक वैश्य समाज ने आपके समाज बन्धु का चुनावों में सदैव समर्थन किया है, अब समय आ गया है कि जब हम अपने प्रतिनिधि के लिये विधानसभा में उचित प्रतिनिधित्व मांग रहे है तो आपको भी बड़ा दिल दिखाते हुए हमें समर्थन देना चाहिये। संवाददाता सम्मेलन को शैलेंद्र अग्रवाल ने भी संबोधित किया और उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता समाज के प्रतिनिधित्व को लेकर है, शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अनुशासन के नाम पर हमारी भावनाओं का, जनाधार का, आत्मसम्मान का गला ना काटे और समाज को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करें। प्रेस वार्ता को सूरजमल लखोटिया, हरीश गर्ग, कमल गंगवाल, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, राजेंद्र मित्तल, नितिन जैन, कमल खंडेलवाल सहित अनेक समाज बंधुओ ने संबोधित किया।
Comments
Post a Comment