शिविर में रक्तदानदाताओ ने किया उत्साह से अपने रक्त का दान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2023 || अजमेर || रोटरी क्लब अजमेर एवं लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज लोहागल रोड स्थित आर्यन कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर 100 यूनिट रक्त संग्रहित कराया साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 50 बड़े वृक्ष लगाकर सेवा दिवस के रूप में गांधी एवम शास्त्री जयंती पर्व मनाया कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन एडवोकेट कुलदीप सिंह गहलोत एवम लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ आर्यन के अध्यक्ष लक्षिता सहित युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपने रक्त का दान किया इससे पूर्व जाजू कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग परिसर के प्रांगण में 50 बड़े नीम और पाम के पेड़ लगाए,लायंस क्लब आस्था और रोटरी क्लब अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में हुए इस कार्यक्रम में करीबन 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं जनाना अस्पताल और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की टीमों को 100 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सुनील शर्मा ने रक्तदान को महादान बताया और सभी विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व को समझाया लायंस क्लब आस्था के अध्यक्ष अनिल छाजेड़ और कार्यक्रम संयोजक लायन पदम चंद जैन ने रक्तदानदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया, रोटरी सचिव यश दुबे ने सर्वप्रथम रक्तदान कर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया क्लब सचिव लायन कमल बाफना एवम कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन एडवोकेट कुलदीप सिंह गहलोत ने डॉक्टर स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर आगामी गवर्नर डॉ निशा शेखावत, गोप मीरानी, धर्मेंद्र मेहरा, अमरपाल सिंह शेखावत, श्रीमती संतोष, अशोक वनवानी,विनोद कानून गो,श्रीमती संजू रानी, लायन अनिल छाजेड़, लायन कमल बाफना,लायन अतुल पाटनी,लायन पदमचंद जैन, लायन विनय लोढ़ा,लायन राकेश गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न