जयपुर में वार्ड 55 एवं 56 में फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2023
|| जयपुर || जयपुर में अमर जैन हॉस्पिटल एवं डॉ. सुभाष शर्मा के तत्वाधान मे वार्ड 55 एवं 56 किशनपोल विधानसभा में पार्षद प्रत्याशी असलम कुरैशी की और से फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। जिसमे निशुल्क दवा एवं थायराइड, शुगर, ब्लड प्रेशर, ECG, BP एवं सर की समस्त जांचे फ्री करवाई गई सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र निवासियों ने मेडिकल कैंप का लाभ लिया।
Comments
Post a Comment