अन्जुमन मोहिब्बाने अहलेबैत की और प्रदेश स्तरीय अज़ीमुशान जलसा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी 15 अक्टूबर रविवार को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-OCT-2023 || अजमेर || पैगम्बर हज़रत मौहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम के जश्न-ए-विलादत (जन्मदिन) के सिलसिले में अन्जुमन मोहिब्बाने अहलेबैत की जानिब से गत वर्षो की भांती इस वर्ष भी प्रदेश स्तरीय अजीमुशान जलसा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी खादिम मौहल्ला इमाम बारगाह में रात 9.30 बजे शब बाद मामूल आस्ताना-ए-आलिया जश्ने ईद मिलादुन्नबी निहायत अदबो एहतराम व शानो शौकत से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद अहसान मिर्जा ने बताया कि महफिल का आगाज हस्बे रिवायत तिलावते कलामे इलाही से हाफिजकारी नरूलहुदा करेंगे। शिजरारव्वानी हाजी खलील अहमद एण्ड पार्टी पेश करेंगी। नात व मनकबत के नज़राने पेश किये जायेंगे। जिसमें देश के मशहूर व मारूफ शोहरा-ए-आफता शायरों के साथ मकामी शौहरा व मासूम बच्चें भी अपने मूनफरीद अन्दाज में अकीदत का नज़राना पेश करेंगे। दरगाह की शाही चौकी के कव्वाल महफिले सिमा (कव्वाली) में सुफियाना कलाम पेश करेंगे। मेहमान-ए-खुखुसी हाफिज कारी मौलाना जलालुद्दीन चिश्ती फिरंगी महल लखनऊ उत्तर प्रदेश हजरत मौलाना शमीम चिश्ती साबरी कलियर शरीफ उत्तराखण्ड, हजरत मौलाना मेहबूब ऑलम कादरी झारखण्ड, मौलाना मुफ्ती कारी नुरूलहुदा, संत कबीर नगर, खलीलाबाद, उत्तरप्रदेश, मौलाना मुकर्रम आलम अशरफी, भागलपुर बिहार, हाफिजकारी जाकिर हुसैन शमसी, अजमेर राजस्थान, दानिश रजा पाली राजस्थान, मौलान अयूब कासिम व अन्य वक्ता सीरते पाक पर खीताब फरमायेंगे। इस अवसर पर दरगाह क्षेत्र को विशेष रोशनी से सजाया जायेगा। आतिशबाजी की जायेगी। शादियाने नोबत, शहनाई बजाई जायेगी। बैण्डवादक सूफीयाना कलाम पेश करेंगे। हाजी खलील अहमद एण्ड पार्टी सलातो सलाम पेश करेगी। फातेहा के बाद मुल्क में अमन चैन व खुशहाली आपसी भाई चारे व कौमी यज्ञजहती के लिये विशेष इज्तेमाई दुआ की जायेगी। कार्यक्रम में सभी धर्म वर्ग के लोग व शहर के गणमान्य नागरिक शरीक होंगे। कार्यक्रम में लंगर (भण्डारे) का अहतेमाम (आयोजन) किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरशदी करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी