100 वे सेवा प्रकल्प में अशक्त गौमाताओं को हराचारा अर्पण किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-OCT-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा 1 जुलाई से शुरू हुए लायनेस्टिक वर्ष 2023 24 के अंतर्गत लगभग प्रतिदिन पीड़ित मानव सेवार्थ,
जीवदया के लिए किए कार्य सहित सामाजिक सरोकार के अंतर्गत किए गए कार्यों सहित अन्य सेवा प्रकल्पो के मांध्यम से सेवा देते हुए आज नागफाणी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की दो सौ से अधिक गौवंश को हरा चारा अर्पण किया गया
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि क्लब की वरिष्ठ सदस्य लायन स्नेहलता शर्मा के सहयोग से एवम क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन के संयोजन में आज 1100 किलो हरा चारा गोवंश को अर्पण किया गया
क्लब के जन संपर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस लायनेस्टिक सत्र में अजमेर के भामाशाहों,समाजसेवियों,
सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित क्लब सदस्यो का सहयोग लेते हुए ग्रामीण अंचल में,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में,आंगनवाड़ियों राजकीय विद्यालयों सहित स्लम एरिया में सेवा देते हुए सैंकड़ों व्यक्तियो को राहत प्रदान कराई गई
Comments
Post a Comment