राधाष्ठमी के पावन अवसर पर राधाष्टमी समारोह का आयोजन किया गया l

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-SEP-2023 || अजमेर || राधाष्ठमी के पावन अवसर पर राधाष्टमी समारोह का आयोजन किया गया l जिसमे बच्चो का राधा रानी और कृष्णा जी के वेश में स्वागत व सम्मान किया गया l राधाष्टमी समारोह होटल दाता इन श्रीनगर रोड अजमेर समय 18:30 p.m. पर किया गया l उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन यदुवंशीय उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला अधिवक्ता प्रेरणा सचिन यादव , डॉ. मंजू शर्मा अनिल अहीर , रेनू यादव , पंकज यादव , अंकुर सक्सेना, आदि के द्वारा किया जा रहा है ल समारोह में प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी , जिसमे कीआशा यादव ने भजन पर नृत्य और गायन भी किया समारोह के मुख्य अथिति श्री सुरेंद्र शेखावत जी रहे और श्रीमती अनीता बधेल जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट दिए गए , आयोजन में राशलीला का आयोजन भी किया गया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी