शिक्षक शमशेर भालू खान ने राजकीय सेवा से ली स्वैच्छिक सेवानिवृति

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2023 || चूरू || शिक्षक शमशेर भालू खान ने राजकीय सेवा से ली स्वैच्छिक सेवानिवृति | 48 वर्षीय खान ने 24 वर्ष 02 माह की अध्यापक पद की सेवा पूर्ण करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहजूसर में आयोजित विदाई समारोह में भाव भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर चूरू विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,युवा और राजकीय कार्मिक उपस्थित थे। शमशेर गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा मुख्य ध्येय आम जन की सेवा के साथ - साथ गौ सेवा करना ही है। सरपंच ग्राम पंचायत सहजूसर शिवराम सिंह गोदारा,पूर्व सरपंच शीशपाल सिंह गोदारा,चूरू जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य शेर खान मलकान,नागरिक परिषद चूरू के राम प्रसाद प्रजापत चलकोई सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुआ। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद प्रजापत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न