आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने की जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस में शिरकत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-SEP-2023
|| अजमेर || आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ आज अजमेर दौरे पर आए। चेयरमैन राठौड़ ने गंज थाना, शिव मंदिर के पास मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय की ओर से निकाले गए जुलूस में शिरकत की। चेयरमैन राठौड़ सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अकीदतमंदों पर फूल बरसाए और मुस्लिम समुदाय के लोगों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। अकीदतमंदों को फ्रूटी भी वितरित की गई। इस मौके पर मुस्लिम प्रतिनिधियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया। बारादरी रोड पर जुलूस के समापन पर मुस्लिम प्रतिनिधियों ने राठौड़ की दस्तारबंदी की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल पूर्व विधायक डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती, शैलेंद्र अग्रवाल वाहिद मोहम्मद पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, हमीद खान चीता, हेमंत जसोरिया हेमंत जोधा,आरिफ खान, नरेश सोलीवाल,विकास चौहान, पंकज छोटवानी, छोटू सिंह रावत, सुमित मित्तल, हरकेश जगरवाल, बालकिशन जाटव, राकेश बालोटिया, कमल कृपलानी, पुष्पेंद्र ओझा प्रिंस ओबीडाया, अजहर खान पठान, शेख अमीरुद्दीन, शौकत अली, रईस सुलेमानी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment