||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-DEC-2024 || अजमेर || अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का आज विश्व प्रसिद्ध ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में इस्तक़बाल किया गया। सैय्यद मज़ाहिर हुसैन चिश्ती एडवोकेट ने उन्हें जियारत करवा कर दस्तरबंदी की और तबर्रुख दिया। चिश्ती ने बताया कि अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का आज स्वागत किया गया। उन्हें माला, साफा बाँध कर जीत की बधाइयां दी ।सभी नव निर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारी और सदस्यों दरगाह पहुंच कर गरीब नवाज़ के दरबार में हाजरी दी और शुकराना पेश किया। इस मौके पर अंजुमन के पूर्व सेक्रेटरी सैयद वाहिद हुसैन अंगारा अपने टीम सदस्यो के साथ मौजूद रहे। बार अध्यक्ष अशोक सिंह रावत का सैयद वाहिद हुसैन अंगारा ने दस्तार बाँध कर स्वागत किया और उनकी टीम ने सभी की दस्तार की। इस मौके पर बार अध्यक्ष अशोक सिंह रावत सहित, उपाध्यक्ष गगन वर्मा सोनी, रिजवाना एम खान, संयुक्त सचिव सुमित्रा पाठक, कोषाध्यक्ष भवानी मीणा, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रशेखर उजीरपरिया, अंजू चौधरी , महेंद्र कुमार भाटी, लक्ष्मण सिंह, फुरका...
Comments
Post a Comment