||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-NOV-2022 || अजमेर || हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------- अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा जिला अजमेर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक केसर रेस्टोरेंट, हरि भाऊ उपाध्याय नगर में संस्था जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल व महासचिव श्रीमती कविता अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भ में संस्था पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इसके बाद अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला शाखा अजमेर के जिला महामन्त्री शैलेंद्र अग्रवाल ने संस्था के गठन के उद्देश्यों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला, तत्पश्चात महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल ने नवगठित जिला कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए कहा कि संस्था में अन्य सक्रिय महिलाओं को जोड़कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा। संस्था महासचिव श्रीमती कविता अग्रवाल ने संस्था के आग
Comments
Post a Comment