शमशेर भालू खान ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री आवास, और जल संसाधन मंत्री महेश जोशी से मिल कर सौंपा यात्रा प्रतिवेदन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-SEP-2023 || चूरू || कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,मुख्यमंत्री आवास,और जल संसाधन मंत्री महेश जोशी से मिल कर सौंपा यात्रा प्रतिवेदन दिनांक 05 सितंबर से 25/09/23 तक की गई भारत जोडो तिरंगा यात्रा के अन्तर्गत 113 गांव और ढाणियों में पैदल पहुँच कर आमजन से भेंट की गई। इस यात्रा में मुख्य रूप से आम आदमी द्वारा जो समस्या बताई गईं वो निम्नानुसार हैं। 1. सभी क्षेत्रों में (5 गांवों को छोड़कर) पेयजल की भारी किल्लत है। 2. सभी गांवों में जल निकासी व जल भराव की समस्या है। 3. पंचायत स्तर पर छात्रों को पढ़ने हेतु लाइब्रेरी की जरूरत है। 4. पंचायत स्तर पर गौ शाला - नंदी शाला की मांग है। 5. शांतिनगर वार्ड 20, पिनारों की ढानी वार्ड -59, तुगलक कालोनी वार्ड-3, शेखावत कॉलिनी वार्ड-20, रिबीया, जामा मस्जिद दूधवाखारा और कायमखानी बस्ती झारिया में प्राथमिक विद्यालय की आवश्यकता है। 6.ग्राम पंचायत द्वारा श्रमिको को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। 7. बिजली विभाग द्वारा ढाणियों में आवेदन के बावजूद कनेक्शन नहीं दिये जा रहे है। 8. 28 गांव सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाये हैं। 9. 113 गांवो के निवासियों द्वारा चूरू को नहर (पृथक वितरिका) से जोड़ने की मांग की गई। 10. चूरू शहर में जल निकासी की समस्या भयानक रूप ले चुकी है।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत