संस्कृति सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम किये आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-SEP-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । भारत विकास परिषद शाखा नसीराबाद की महिला शक्ति द्वारा रविवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद मे भर्ती मरीजों एवं उनके सहयोगी जनो को केले एवं बिस्किट वितरण किये । शाखा की महिला प्रमुख श्रीमती संगीता जैन के अनुसार इस कार्यक्रम मे महिला जनरल वार्ड, पुरुष जनरल वार्ड, शिशु वार्ड एवं mahila(जच्चा) वार्ड मे भर्ती मरीजों को फल एवं अल्पाहार उपलब्ध कराया गया । इस कार्यक्रम मे नसीराबाद नगरपालिका चैयरमेन (भारत विकास परिषद सदस्य) अनीता मित्तल, किरण सोनी, शिल्पा चौकड़ीवाल, सुनीता बंसल, सुनीता कंसल, सीमा बंसल, सीमा गोयल, सहित पुरुष सदस्यों शाखाध्यक्ष रवि सोनी, सचिव चंद्रप्रकाश बंसल, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, विनोद कुमार जैन (C A), संजय कंसल, सुनील सिंघल, गजेंन्द्र गोयल, मधुसूदन बंसल उपस्थित थे । संस्कृत सप्ताह के तहत गत दिनों भारत विकास परिषद महिला शक्ति द्वारा स्थानीय राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई तथा बुजुर्ग जनों को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर उनका सम्मान किया गया और उनसे आशीर्वाद लिया गया । संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के आयोजनों के तहत भारत विकास परिषद महिला शक्ति द्वारा आज श्री नृसिंह गौशाला में गोवंश को हरा चारा व गुण खिलाया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न