चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी का किया स्वागत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-SEP-2023 || अजमेर || आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने आज जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस के नए कार्यालय के शिलान्यास समारोह व कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ ले जाकर अपनी सियासी ताकत दिखाई, जो कांग्रेस में काफी सालों से नजर आई। चेयरमैन राठौड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी का स्वागत किया और उनसे शिष्टाचार भेंट की। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में उत्तर विधानसभा से करीब 25 बसों व छोटे वाहनों से 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता जोश के साथ अजमेर से जयपुर के लिए रवाना हुए और शिलान्यास व कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। होटल खादिम से चेयरमैन राठौड़ ने सभी बसों व छोटे वाहनों को रवाना किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि जयपुर में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के जिला शिलान्यास व कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए अजमेर उत्तर के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त जोश दिखाया है, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे और सम्मेलन व शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी ने आज प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का शिलान्यास किया और हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें पार्टी के प्रति जान फूंकी। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाएं और विकास से पूरा प्रदेश उत्साहित है और प्रदेश की जनता फिर से राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि अजमेर और पुष्कर में जिस तरह से विकास कार्य हुए हैं, जो पहले कभी नही हुए। अजमेर के हुए विकास पर अजमेर के कार्यकर्ताओं ने भी आज खुलकर साबित कर दिया कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी एकजुट है। कांग्रेस पार्टी के नए कार्यालय के शिलान्यास समारोह में उत्तर विधानसभा के कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व पार्षद के सहित कांग्रेस कांग्रेस के कार्यकर्ता 25 बसों व छोटे वाहनों से रवाना हुए। आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस पार्टी के नए कार्यालय का शिलान्यास समारोह व कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई दिग्गज राष्टीय व प्रदेश के कांग्रेस नेताओ शिरकत की। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में जयपुर जाने वाली डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार जयपाल, ब्लॉक शैलेन्द्र अग्रवाल व ब्लॉक अध्यक्ष एल वाहिद मोहम्मद पार्षद नोरत गुर्जर, पार्षद सर्वेश पारिक, पार्षद हेमन्त जोधा, मंडल अध्यक्ष कमल बैरवा, हेमन्त जसोरिया, तौफिक खान, चितलेश बसल, राजा झांझरी छोटू सिंह रावत, भंवर सिंह राठौड़, हमीद चीता, निमेश चौहान, पंकज छोटवानी, गणेश चौहान, एडवोकेट राजेन्द्र रावत, भीम सिंह चौधरी, विश्राम चौधरी, रामा गुर्जर, सम्राट उंटडा, प्रिंस ओबीडाया, हेमसिंह शेखावत, युनुस शेख, अशोक सुकरिया, हितेश जैन, रवि दग्दी, राजेश ओझा, पुष्पेंद्र ओझा, रज्जाक सरपंच, विकास खारोल, नरेश सोलीवाल, विश्वेश पारीक, विष्णु भाटी, अशोक दौराया, सुमित मित्तल, राधेश्याम पंवार, संजय दौसाया, घनश्याम पंचोली, कुलदीप प्रजापति, सुरेश बहादुर, सुमीत देवडा, राकेश बालोटिया, महेंद्र कटारिया, दीपक पटवा, आशीष मेसी, अनमोल भाट मौजूद रहे ।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*