ए आई सी सी पर्यवेक्षक राजेंद्र सिंह परमार का स्वागत कर संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2023
|| अजमेर || अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक श्री राजेंद्र सिंह डी परमार के अजमेर आगमन पर अजमेर उत्तर के कांग्रेसजनों, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, ब्लॉक व मंडल पदाधिकारियों ने श्री परमार का भव्य स्वागत किया तथा संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपी। इन पदाधिकारियों ने पर्यवेक्षक श्री परमार को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपकर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से आर टी डी सी अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री धर्मेंद्र राठौड़ को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की तथा कहा कि श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने जबसे अजमेर व पुष्कर में सक्रिय रूप से कार्य प्रारंभ किया उसके बाद अजमेर व पुष्कर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रारंभ हुए हैं तथा यहाँ की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैl श्री परमार से मिले कांग्रेस जनों ने उन्हे यह भी बताया कि श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर उत्तर में बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक मजबूत संगठन तैयार करा दिया है l श्री परमार ने सभी कार्यकर्ताओं की की भावना को पार्टी आला कमान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ए आई सी सी पर्यवेक्षक श्री राजेंद्र सिंह परमार का स्वागत कर मुलाकात करने वाले कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से अजमेर उत्तर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, पार्षद सर्वेश पारीक, अजमेर उत्तर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, पंकज छोटवानी, छोटू सिंह रावत, तौफीक खान, हेमंत जसोरिया, गणेश चौहान, निमेश चौहान व राजा झाँझरी ब्लॉक उपाध्यक्ष आरिफ खान, प्रिंस ओबीडाया, नरेश सोलीवाल, कमल कृपलानी, विकास चौहान, महेंद्र कटारिया, पुष्पेंद्र ओझा, निर्मल पारीक, विश्वेश पारीक, सुवालाल बैरवा, राकेश बालोटिया व हरकेश जगरवाल सहित कई ब्लॉक व मंडल पदाधिकारी शामिल थे l
Comments
Post a Comment