शोक संदेश - सनी मधुकर की धर्मपत्नी श्रीमति कविता स्वर्गवास

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-SEP-2023 || अजमेर || शोक संदेश अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि बैरवा बस्ती नगरा निवासी सनी मधुकर की धर्मपत्नी श्रीमति कविता का दिनांक 9 सितम्बर 2023 को स्वर्गवास हो गया जिनके तीये की बैठक 11 सितम्बर सोमवार को निवास स्थान बैरवा बस्ती नगरा अजमेर पर रखी गई है। शोकाकुल - राजेंद्र कुमार ( चाचा ससुर ), ललित मधुकर (जेठ), सनी मधुकर ( पति ), संजय, दिलीप, रमेश ( देवर ), खुशी, हिमांशी ( पुत्री ), दिव्यांश, कौशल, निहाल, ( भतीजे ), मोहित, जिया, ( भांजा - भांजी ) व समस्त मधुकर परिवार। पयाम ए राजस्थान परिवार की ओर से दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया