एडीए की कार्रवाई के विरोध में लोगों ने चेयरमैन राठौड़ से लगाई न्याय की गुहार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-SEP-2023 || अजमेर || जनाना अस्पताल रोड, लोहागल पेट्रोल पंप के पास एडीए की ओर से आज मकानों के हिस्से को तोड़ने के विरोध को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने होटल खादिम में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से न्याय की गुहार लगाई। लोगो की फरियाद सुनने के बाद चेयरमैन राठौड़ ने जिला कलेक्टर व एडीए के अधिकारियों से बात की और कार्रवाई के संबध में जानकारी हासिल की। इसके बाद चेयरमैन राठौड़ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगो से मिले। उनकी बात सुनने के बाद राठौड़ ने पीड़ित लोगों को जांच करवाकर समाधान का भरोसा दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को धैर्य रखने की बात। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते साफ कहा कि यदि एडीए ने नियम विरुद्ध कार्रवाई की है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर एडीए के तहसीलदार सहित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारिक व मंडल अधक्ष भंवर सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया