हेल्प ऐज इंडिया ने अपनी कार्यशाला में सीनियर सिटीजन को ऑनलाइन ठगी व फ्रॉड से बचने के उपाय बताये

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-SEP-2023 || अजमेर || ऑनलाइन ठगी के समाचार प्रतिदिन ही समाचार पत्रों में आ रहे हैं। इन से बचने के उपाय तथा मोबाइल सुरक्षा, अनुपयोगी मैसेज, व्हाट्सएप चलाना, बैंक खाता मैनेज करना और कैब कैसे बुक करना आदि पर आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए हेल्प ऐज इंडिया के प्रदेश प्रभारी मुकेश यादव ने ऑडियो विसुअल यंत्रों की सहायता से 2 घंटे की कार्यशाला आयोजित की। मन्ना हवेली धोलाभाटा में आयोजित इस कार्यशाला में सीनियर सिटीजन सोसाइटी के महासचिव के के गौड़, सचिव विकास डॉ. मुकेश माथुर और सचिव वित्त अमरचंद गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। धोला भाटा समूह 18 के सदस्यों ने भी रोजमर्रा की होने वाली समस्याओं का समाधान पाया। संस्था महासचिव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुकेश यादव व हेल्प ऐज को ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से सीनियर सिटीजन के सभी 23 समूहों में साइबर क्राइम पुलिस की साझेदारी में करने का सुझाव प्रेषित किया। कार्यशाला में भागचंद राठौड़, राधेश्याम निर्मान, अरुण अरोड़ा, पीराराम सोनी, प्रेरणा गौड़, सुनीता आर्य, चंदा शर्मा, रीता राय सिंघानी, देवेंद्र, हरलाल, विजय सिंह, मनोहर, दलजीत, सोहन, मंजू आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न