भारत के सर्जनों राजस्थान चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन कीआज से शुरुआत हुई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-SEP-2023 || अजमेर || भारत के सर्जनों राजस्थान चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन की आज से शुरुआत हुई। 23 सितम्बर को जे एल एन मेडिकल कॉलेज के कान्फ्रेन्स हॉल में ए एस आई राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जैन ने डॉ DK जिंदल ओरेशन में रेजीडेंसी में लीडरशिप ट्रेनिंग के बारे में बात करी। इस मौके पर डॉ सुभाष दुभाषी रिसर्च एथिक्स aiims नागपुर, दिल्ली के डॉ प्रवीण भाटिया हर्निया की दूरबीन सर्जरी, डॉ निरंजन अग्रवाल लेज़र उपयोग, डॉ आनंद मिश्रा लखनऊ से थाइरोइड की बीमारियों पर, अहमदाबाद के डॉ dg विजय, जयपुर के डॉ बापना, दिल्ली के डॉ गौरव स्तन कैंसर के उपचार, दिल्ली के डॉ विवेक बिंदल हर्निया में बायोसिंथेटिक मेश, डॉ राजेश भोजवानी जयपुर लिवर पैंक्रियास की सर्जरी पर बात की। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ वी बी सिंह ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ASI राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जैन रहे। आयोजन उप सचिव डॉक्टर अनिल के शर्मा रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी