श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा :- पवन महाराज
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-SEP-2023
|| अजमेर || अजमेर मदार स्थित राधा कृष्ण मंदिर राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पवन महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि यह ग्रंथ संसार का सार है इसके श्रवण मात्र से मनुष्य को मुक्ति मिलती है जीवन जीने की कला ज्ञान विज्ञान अध्याय और संसार क्या है इसके बारे में जानकारी मिलती है मनुष्य को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है जिससे परिवार समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाता है श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान वैराग्य त्याग और सेवा मान सम्मान और बड़ों का आदर परिवार व समाज में रहते हुए प्रभु भक्ति और कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है कथा के दौरान महाराज ने अनेक उदाहरणों के माध्यम से संसार और जीव को अध्यात्म के बारे में बताया महाराज ने कथा के दौरान कृष्ण सुदामा चरित्र सहित श्रीमद् भागवत कथा के कई प्रसंगों पर चर्चा की महाराज ने बताया कि संसार में वही सच्चा मित्र है जो आपके सुख और दुख में काम आए भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस संसार में इनसे बड़ी मित्रता किसी और की नहीं है सुदामा संतोषी आदमी था था उसने कभी भी भगवान से अपने जीवन यापन या अपने लिए सुख सुविधाओं की मांग की अंतिम क्षण में उनकी पत्नी द्वारा कुछ वाक्य से कहें तब चावल की पोटली लेकर भगवान कृष्ण के द्वार पहुंचे और भगवान ने उन्हें सारी भौतिक सुख सुविधाएं प्रदान की कथा के दौरान फाग महोत्सव मनाया गया श्रद्धालुओं ने इस दौरान भगवान के सामने नृत्य कर श्रद्धा प्रकट की इसके पश्चात संदीप बारूपाल संतोष बारूपाल और महिला मंडल की कई सदस्य ने हवन में आहुति देकर पुण्य लाभ लिया इसके पश्चात महाराज ने दीपचंद अग्रवाल कमल किशोर मित्तल नील मित्तल और महिला मंडल की सभी सदस्यों को कथा की सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया
Comments
Post a Comment