बौद्ध उपासिका संघ अजमेर की कार्यकारिणी गठित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-SEP-2023 || अजमेर || दिनांक 29 सितम्बर को बुद्ध धम्म प्रेरणा केन्द्र, राजेन्द्र कॉलोनी, धोलाभाटा अजमेर में बुद्ध ज्योति फाउंडेशन अजमेर के धम्माचारी धम्म रतन आनंद जी की अध्यक्षता में बौद्ध उपासिका संघ, अजमेर की कार्यकारिणी गठित की गई। संघ की मुख्य अतिथि माननीया अधिवक्ता ललिता सरवानिया ने उपस्थित उपासिकाओ को त्रिशरण को साक्षी मानकर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं शपथ ग्रहण कराया। भाद्रपद पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए धम्माचारी ने बताया भिक्षुणी संघ की स्थापना करके तथागत बुद्ध ने भारतीय समाज मे नारी शक्ति को गौरवान्वित किया। अध्यक्ष पद पर माननीया रामेश्वरी चित्तोडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोदावरी उमरवाल, उपाध्यक्ष निर्मला मदनसिंह गडोरिया, सचिव लीना बौद्ध, सहसचिव ललिता बौद्ध, सरंक्षक करुणा बौद्ध व मायारानी बौद्ध को सर्व सहमति से चुना गया। बुद्ध ज्योति विहार ओर राजस्थान बौद्ध महासंघ जिला इकाई अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा सभी को बधाई देकर मंगल कामना की गई।कार्यक्रम में डॉ गुलाबचंद जिंदल, प्रेमलता शाक्य, शकुन जिंदल, पुष्पा गहरवाल, लीलावती बरनोलिया, वेदप्रकाश बौद्ध, तारादेवी कुम्पावत, घीसूलाल बौद्ध, रामचन्द्र सोलंकी, प्रेमप्रकाश सिंह बौद्ध, दीनदयाल बौद्ध, बिहारीलाल बौद्ध, मदनसिंह बौद्ध आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न