सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज अजमेर के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अंजनी कुमार शर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-SEP-2023 || अजमेर || राजस्थान विश्वविद्यालय ने अंजनी कुमार शर्मा सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज अजमेर के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अंजनी कुमार शर्मा को विधि विभाग से पीएचडी की उपाधि प्रदान कि है | डॉ. शर्मा ने शोध विषय “इंटरनेशनल रिफ्यूजी लॉज़ एंड ह्यूमन राइट्स : अ स्टडी ऑफ़ रिफ्यूजीज स्टेट्स इन नार्थ-वेस्ट इंडिया” पर अपना शोध कार्य डॉ. अभिषेक चायल के निर्देशन में किया है | डॉ. शर्मा के द्वारा ‘ह्यूमन सेंट्रिक एच आर क्रियटिंग ए कल्चर ऑफ इंगेजमेंट एंड एम्प्लोई वेल-वीइंग विषय पर पुस्तक भी प्रकाशित कि गई है | डॉ. शर्मा को राष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ शिषक पुरष्कार ‘द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया है | जो उन्हें २ अक्टूम्बर २०२३ को प्रदान किया जायेगा, डॉ. शर्मा ने इसका श्रेय माता-पिता एंव गुरुओं को दिया है |

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न