म्हारा आदेश्वर जी की सुंदर मूरत म्हारे मन भाई जी भजन पर सभी ने भक्ति कर प्रभु को रिझाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-SEP-2023 || अजमेर || जैन धर्म के पावन पर्युषण पर्व के अवसर पर श्री छोटा धड़ा की नसिया में स्थापित जिन मंदिर में चतुर्थ कालीन श्री आदिनाथ भगवान की चमत्कारिक एवम अतिश्यकारी प्रतिमा के सम्मुख सांयकालीन आरती के पश्चात एक शाम आदिनाथ भगवान के नाम भजन संध्या का आयोजन परम पूज्य शांति सागर महाराज छाणी परंपरा के सप्तम पट्टाधीश आचार्य श्री सुमति सागर महाराज के लघु प्रिय शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री 108 श्री विवेक सागर जी महाराज ससंघ के मंगल आशीर्वाद से संपन्न हुई जिसमे श्री दिगंबर जैन संगीत मंडल की भजन मंडली ने मन लुभावन भजनों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम के पुण्यार्जक पाटनी परिवार के अतुल पाटनी ने बताया कि लगातार पिछले द्वादस वर्षो से हो रही भजन संध्या जिसका आदिनाथ बाबा के सभी भक्तो को इंतजार रहता है में श्री दिगंबर जैन संगीत मंडल के प्रोफेसर सुशील पाटनी,संजय पहाड़िया सुभाष पाटनी,अंकित पाटनी, लोकेश ढिलवारी,सुशील दोषी, नरेश गंगवाल, एवम वीरेंद्र जैन आदि की टीम द्वारा भक्ति भाव से प्रस्तुति दी एवम ऋषभनाथ करते है तुमको नमन,करता हू तुम्हारा सुमरन उद्धार करो जी, है ऋषभ जिनंदा,तेरी कृपा की क्या बात है तेरी करुणा की क्या बात है, म्हारा आदेश्वर जी की सुंदर मूरत म्हारे मन भाई जी,मनवर तेरी मूरतिया मस्त हुआ मन मेरा, तेरा दर्श पाया पाया, लला गोदी ले ल गोदी ले ल,ढोल बजा के बोल बाबा मेरा है ताली बजा के बोल बाबा मेरा है,श्री आदिनाथ भगवान इष्ट बाबा मेरे ,यह अजमेर की शान इष्ट बाबा मेरे ,बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है ,भक्ति की है शाम बाबा आज थाने आनो है जिस पर श्री छोटा धड़ा पंचायत के पदाधिकारी सहित सदस्यगण, श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग की सभी इकाई की सदस्याएं,जैन मित्र मंडल के सदस्य सहित सकल दिगंबर जैन समाज के अनुयायियों ने भाव विभोर होकर जमकर भक्ति की श्री दिगंबर जैन महासमिति के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि अंत में समाजसेवी अतुल मधु पाटनी परिवार द्वारा भजन संध्या के दौरान श्रेष्ठ भक्ति करने वाले धर्मप्रेमी बंधुओ को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया