आप का डोर-टू-डोर गारंटी कार्ड वितरण कैंपेन लॉन्च, राजस्थान में गारंटी कार्ड सरकार बनाने की अहम कडी - रवि बालोटिया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-SEP-2023
|| अजमेर || आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री विनय मिश्रा के निर्देशानुसार हर विधानसभा में डोर टू डोर कैंपेन लान्च किया गया है जिसके तहत आम आदमी पार्टी की नीतियों व कार्यों से अवगत कराया जाएगा। जनता को इसी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल जी द्वारा राजस्थान की जनता को दी गई 7 महत्वपूर्ण गारंटीयों के बारे में गारंटी कार्ड के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।बालोटिया ने बताया कैंपेन के लक्ष्य के तौर पर हर विधानसभा में 10.000 गारंटी कार्ड बांटने का लक्ष्य तय किया गया है। डोर-टू-डोर कैपेन को आगामी चुनाव की तैयारी के लिहाज से पार्टी द्वारा एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है जो जमीनी स्तर पर पार्टी की नींव तैयार करने का कार्य करेगी। ये कैम्पेन आम जनता तक पहुंचाकर आम आदमी पार्टी राजस्थान में सरकार बनाने के ओर एक कदम आगे बढा रही है, कार्यक्रम 18 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा।
Comments
Post a Comment