जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन किये जाने पर जैन एकता मंच द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का हर्ष व्यक्त किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2023 || ब्यावर || जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन किये जाने पर जैन एकता मंच द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह के रूप मे मोमंटो देकर अभिन्दन किया हर्ष व्यक्त किया प्रचार प्रमुख विमल मकाणा ने बताया की जैन समाज के साधू संतो की विहार के समय सुरक्षा व राजस्थान मे जैन कल्याण बोर्ड बनाने के लिए जैन एकता मंच के अध्यक्ष एडवोकेट संजय नाहर व सकल जैन समाज के नेतृत्व मे जैन समाज द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर राजस्थान बंद के आव्हान पर ब्यावर मे भी जैन एकता मंच सकल जैन समाज, सर्व समाज के आव्हान पर ब्यावर सफलता पूर्वक सम्पूर्ण रूप से बंद कराया गया सम्पूर्ण राजस्थान मे जैन समाज के भारी आक्रोश को देखते हुए राजस्थान मे जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन को घोषणा की गई महामंत्री महावीर बाफना ने बताया की आज कॉलेज मैदान मे जिला स्तरीय ओलम्पिक खेल 2023 के शुभारम्भ पर राज के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के आगमन पर जैन एकता मंच के अध्यक्ष संजय नाहर के नेतृत्व ने राजस्थान मे जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन किये जाने पर उनका अभिनंदन किया गया गया राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह के रूप मे मोमेंटो भेट किया गया आज इस कार्यक्रम मे मंच अध्यक्ष एडवोकेट संजय नाहर महामंत्री महावीर बाफणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश मकाणा उपाध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र बोहरा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सेठिया व विकास बुर्ड ,समाज सेवी मुंशी धीरज जैनसहित अनेक सदस्य उपस्थित हुए

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी