भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद क़ुरैशी अजमेर ज़िले के दो दिवसीय प्रवास पर, लेंगे समीक्षा बैठक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-SEP-2023 || अजमेर || भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी आज से अजमेर देहात के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। ग़ौरतलब है क़ुरैशी आगामी 13-14-15 को ज़िले में प्रस्तावित भाजपा परिवर्तन जनसंकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर अजमेर ज़िला देहात के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे, जिसमें वे ज़िले की समस्त विधानसभाओं (पुष्कर/नसीराबाद/केकड़ी/मसूदा/ब्यावर) का दौरा करेंगे एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जावेद क़ुरैशी का मुख्य लक्ष्य समीक्षा बैठक कर यह सुनिश्चित करना होगा की परिवर्तन यात्रा में मोर्चे कि भूमिका किस प्रकार से मज़बूत की जाये एवं से किस प्रकार से ज़्यादा से ज़्यादा अल्पसंख्यक समाज के बंधुओं को परिवर्तन यात्रा का हिस्सा बनाया जाये जिससे कि अधिक से अधिक लोग भाजपा से जुड़ें और मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार और प्रसार हो सके। मोर्चा की ओर से यात्रा के संयोजक नवाब क़ुरैशी एडवोकेट ने बताया कि हमने बैठक की तैयारियाँ पूर्ण कर ली है और भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, स्थानीय विधायक रामस्वरूप लाम्बा एवं सांसद महोदय भगीरथ जी चौधरी भी बैठक में अपने अनुभव साझा करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित