तेजाजी महाराज के मेले में 351 झंडे लेकर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-SEP-2023 || अजमेर || रामपुरा तेजाजीधाम बासक बाबा के मेले में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मेले में श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की। मेले का शुभारंभ सुबह तेजाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना  गादीपति महाराज रतनलाल प्रजापति के  सानिध्य मे  हुआ। उसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा। भक्तों ने नारियल, चूरमा, खीर एवं प्रसाद चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी। दो दिनो से तेजाधाम पर बिन्दोरी लेकर भक्तगण आ रहे है। जो सोमवार देर शाम तक 351 झंडो के तिलक लगाकर स्वागत किया। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज के क्षेत्रों से पूजा-अर्चना के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने मणिहारी के साथ साथ घरेलू सामानों की जमकर खरीदारी की। वहीं बच्चे एवं युवक व युवतियां झूला झूलने का लुत्फ उठा रहे थे। ग्रामीणों ने मेले में जलेबी, चाट पकौड़ों का स्वाद लिया। महिलाओं एवं पुरुषों के रंगबिरंगे परिधानों से मेले में विभिन्न संस्कृति की झलक नजर आई। मेले के दौरान पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैद रहा। इस अवसर पर नसीराबाद सीओ रोशन सामरिया  D P T विजय शाखला व तहसीलदार मुकेश  जाट , मुकेश रावत, एएसआई शंकर सिंह  समेत जाप्ता ने भी मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं सरपंच  माया देवी माली  समाज सेवी रामलाल माली व वीर तेजा मेला कमेटी ने मेलार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए। ज्योत की बिंदौरी निकाली वीर तेजाजी महाराज के मेले के अवसर पर तेजा मंदिर से  गांव रामपुरा मे  ज्योत की बिंदौरी निकाली गई। परंपरा के अनुसार कस्बे के मुख्य मार्गों से सदर बाजार, कुम्हार मोहल्ला होते हुए, बिंदौरी बस्टेड  से तेजाजी महाराज बासक बाबा मंदिर पहुंची। यहां पर घनश्याम वैष्णव छोटू प्रजापत कालू शर्मा, किशन शर्मा मनोज शर्मा , मंगल प्रजापत, सोरभ सैन,नोरत प्रजापत सहित कमेटी के सदस्यो स्वागत किया। कस्बे से निकली बिंदौरी के ग्रामीणों ने दर्शन किए। वीर तेजाजी महाराज का मेला तहसील क्षेत्र में नसीराबाद के बाद सबसे बड़ा मेला होता है। इस मेले में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिला पुरुषों की संख्या अधिक होने के कारण इस मेले में शाम 7 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरुषों लुत्फ उठाते हैं। इसमें देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे। मेला प्रांगण में आयोजित। मारवाड़ी खेल मे कलाकारों ने वीर तेजाजी महाराज के  प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व  विधायक  महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह राठौर को भी मेला कमेटी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष चतर सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत लोरवाडा गोवर्धन सिंह राठौड़ सचिव नंदलाल शर्मा कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल व्यवस्थापक मोहन शर्मा पुजारी रतनलाल वैष्णव घनश्याम वैष्णव छोटू प्रजापत कालू शर्मा कृष्णा शर्मा मनोज शर्मा नवरात्र प्रजापत पप्पू प्रजापत गोपाल प्रजापत सहित वीर तेजा मेला कमेटी के सदस्यों ने व्यवस्थाओं में अपना सहयोग दिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न