तेजाजी धाम रामपुरा में 25 सितंबर को भरेगा विशाल मेला
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-SEP-2023
|| नसीराबाद || नसीराबाद उपखंड के रामपुरा तेजाजी धाम पर वीर तेजाजी व बासक बाबा का विशाल मेला 25 सितंबर को धूमधाम से भरेगा तेजाजी धाम कमेटी के अध्यक्ष चतर सिंह राठौड़ ने बताया कि तेजाजी धाम के गादीपति रतनलाल प्रजापति के सानिध्य में 25 सितंबर को दोपहर में करीब 12 बजे झंडारोहण होगा
चतर सिंह राठौड़ ने बताया कि वीर तेजाजी महाराज का मारवाड़ी खेल का 23सितंबर से 25सितंबर तक आयोजन किया जायेगा
प्रदेश भर से आये भक्तों के द्वारा तेजाजी धाम ढोल बाजे के साथ झंडे चढ़ाए जायेगे
Comments
Post a Comment