शहर के 1700 लोगों को जल्द मिलेंगे पट्टे, आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने अधिकारियो को दिए निर्देश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-SEP-2023 || अजमेर || आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने आज जिला कलेक्टर के कार्यालय में जिला कलेक्टर, एडीए व नगर नगम के अधिकारियों की बैठक ली और शहरी क्षेत्र के लोगों को पट्टे दिए जाने के निर्देश दिए। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा पट्टे मिले, इसके लिए आज जिला कलेक्टर, एडीए व नगर निगम के अधिकारी के साथ बैठक की है। बैठक में पट्टे के लिए नगर निगम के करीब 1700 पट्टे की फाइल एडीए को सौंप दी है। आज कुछ पट्टे भी जारी कर दिए गए है। शेष पट्टे भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। राठौड़ ने बताया कि एडिए व नगर निगम अधिकारियों से यह भी जानकारी मांगी है कि पट्टे क्यों नहीं जारी हो रहे है। नियमो के तहत सभी को पट्टे देने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान एडीए ने प्रताप नगर पार्क के नव निर्माण लिए भी वित्तीय राशि जारी कर दी है। इसी के साथ राठौड़ ने बैठक में मौजूद अधिकारियो को दरगाह संपर्क सड़क को भी शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित, नगर निगम आयुक्त सुशील यादव व एडीए आयुक्त मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न