बामणियां बालाजी धाम का मेला 17 सितम्बर को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-SEP-2023 || अजमेर || नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम का वार्षिक मेला 17 सितम्बर , रविवार को भरेगा । पुजारी विनोद वैष्णव ने बताया कि मेले के पूर्व 16 सितम्बर , शनिवार को भजन संध्या होगी । मेले की रात्रि को नसीराबाद , देरांठू , भटियाणी , चाट आदि से भक्त गण गाजे बाजे के साथ बालाजी का झण्डा लेकर आयेगे । मेले की तैयारी हेतू मन्दिर मे रंग रोशन का कार्य चल रहा है । मेले पर मन्दिर को आकर्षक विधुत व फरियो से सजाया जायेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया