बामणियां बालाजी धाम का मेला 17 सितम्बर को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-SEP-2023
|| अजमेर || नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम का वार्षिक मेला 17 सितम्बर , रविवार को भरेगा । पुजारी विनोद वैष्णव ने बताया कि मेले के पूर्व 16 सितम्बर , शनिवार को भजन संध्या होगी । मेले की रात्रि को नसीराबाद , देरांठू , भटियाणी , चाट आदि से भक्त गण गाजे बाजे के साथ बालाजी का झण्डा लेकर आयेगे । मेले की तैयारी हेतू मन्दिर मे रंग रोशन का कार्य चल रहा है । मेले पर मन्दिर को आकर्षक विधुत व फरियो से सजाया जायेगा ।
Comments
Post a Comment