निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम जांच शिविर में 145 रोगी हुए लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-SEP-2023 || नसीराबाद || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवं श्री प्राज्ञ जैन संघ अजमेर के तत्वाधान में आयोजित शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरो का निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 145 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया । क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी एवम लायन पदमचंद जैन के संयोजन में लगाए गए शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप मेहता,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुर मित्तल ,वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉक्टर ओमेश्वर शर्मा एवं जनरल फिजिशियन डॉ मनीष चौधरी चिकित्सक द्वारा सेवाएं देते हुए आने वाले रोगियों का निरीक्षण करते हुए उचित परामर्श दिया इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम श्री प्राज्ञ जैन संघ के पदाधिकारियो द्वारा जयपुर से अजमेर आए हुए डॉक्टर्स का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि शिविर में आए हुए रोगियों के ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, ईसीजी एवं बीएमडी (हड्डियों में कैल्शियम की जांच) निशुल्क की गई। इससे पूर्व अलसुबह से ही आमजन में शिविर के प्रति काफी उत्सुकता थी एवं रोगी अपना रजिस्ट्रेशन कराने सोहन चिकित्सालय आने लगे। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर विधायक श्री वासुदेव देवनानी, क्षेत्रीय पार्षद श्री ज्ञान सारस्वत , प्राज्ञ जैन संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद सोनी, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विनोद दाबरिया , लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लॉयन अनिल छाजेड,मंत्री लायन कमल बाफना,कोषाध्यक्ष लायन संजय कावड़िया सहित लायन लोकेश अग्रवाल, लायन महेंद्र जैन, लायन अतुल विजयवर्गीय , लायन घेवर नाहर, लायन संदीप गोयल, लायन राकेश गुप्ता , लायन सुरेंद्र मेहता , लॉयन विनय लोढ़ा ,लायन संपत सिंह जैन,लायन हेमंत गट्टी,लायन अनिल जैन चोरडिया,लॉयन राजकुमार जैन सहित वीर प्रकाश जैन ,इंदरचंद पोखरणा, विकास नाहर प्रमोद कावड़िया ,प्रकाश पोखरणा,सहित काफी तादाद में सेवाधारी उपस्थित रहे। शिविर का संचालन लायन पदमचंद जैन द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत