रोटरी क्लब नसीराबाद के तत्वावधान मे निशुल्क नेत्र चिकित्सा एंव कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर 11 को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-SEP-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद रोटरी क्लब एवं जिला अन्धता निवारण समिति एंव मेडिकल रिलीफ सोसायटी , राजकीय सेटेलाईट अस्पताल , आदर्श नगर अजमेर के सहयोग से 11 सितम्बर , सोमवार को एक विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण (आई ओ एल ) शिविर गांधी चोक स्थित रामचन्द्र जी की धर्मशाला मे लगाया जा रहा है । शिविर मे आंखों की हर तरह की बीमारी जैसे मोतियाबिंद , काला पानी , नाखुना , नासूर आदि की जांच एंव आपँरेशन मुफ्त किए जाएंगे । जिसमे 11 सितम्बर , सोमवार को जांच की जायेगी । 12 सितम्बर मगलंवार को भर्ती एवं आपँरेशन किऐ जायेंगे । शिविर नेत्र विशेषज्ञ डा. प्रदीप भार्गव , प्रमुख विशेषज्ञ (नेत्र रोग) सेटेलाइट अस्पताल अजमेर के सानिध्य मे आयोजित किया जा रहा है । शिविर मे भर्ती रोगियों को आवास , बिस्तर , भोजन , फल , दुध , दवा , लैन्स आदि की व्यवस्था मुफ्त रहेगी । जांच के लिए मरीज को अपने साथ आधार कार्ड , जन आधार कार्ड , वोटर कार्ड एंव पासपोर्ट साइज की एक फोटो साथ लेकर आनी है । शिविर सुबह 9 बजे दोपहर 1 बजे तक रहेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न