जैन एकता मंच ब्यावर द्वारा सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-AUG-2023 || ब्यावर || 77 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोसत्व के शुभ अवसर पर आज जैन एकता मंच ब्यावर द्वारा सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया महामंत्री महावीर बाफना ने जानकारी देते हुए बताया की आज जैन समाज के भामाशाह के सहयोग से जैन एकता मंच ब्यावर के अध्यक्ष संजय नाहर एडवोकेट की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि प्रकाश जी मेहता, श्री रतनलाल भंसाली व श्री मति सुशीला लोढ़ा तथा कार्यक्रम अध्यक्ष महेन्द्र लोढ़ा कमल लोढ़ा एडवोकेट सामूहिक रूप से फीता काट कर द्वारा त्रिशला सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया जैन एकता मंच के उपाध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र बोहरा ने बताया की जैन एकता मंच द्वारा त्रिशला सिलाई केंद्र मे केवल जैन समाज की महिलाओ को ही सिलाई केंद्र पर निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा नियमित क्लास दिनांक 23 अगस्त से दोपहर 2 बजें से 4 बजे तक श्री कृष्णा टावर 1st floor महेन्द्र जी बोहरा वकील के घर के पास धोवी गली सनातन स्कूल चोराहा ब्यावर पर नियमित संचालित होगी जैन एकता मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश मकाणा ने बताया की आज के इस कार्यक्रम जैन एकता मंच के अध्यक्ष संजय नाहर एडवोकेट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश मकाणा,महासचिव महावीर बाफना,उपाध्यक्ष महेंद्र बोहरा एडवोकेट,,प्रवीण बड़ौला, मनीष भंसाली, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सेठिया,श्रीमती सुशीला लोढ़ा, समाजसेवी महावीर लोढ़ा, रतन लाल भंसाली, प्रकाश मेहता,ज्ञानचंद विनायकिया, सुमेर चंद आबड़ अर्पित छाजेड,,सुरेश रांका, गौतम संचेती,अमित बाबेल, ममता बम्ब विमल मकाणा,विनोद कोठारी,मुकेश चपलोत,अनिल डोसी, विनोद कोठारी, कमल लोढ़ा एडवोकेट,इशिका बम्ब,ललित कवड़िया, संजय चोरडिया,मनोज श्री श्रीमाल,विनोद दोलिया,मुंशी धीरज जैन,आदि उपस्थित थे। जैन एकता मंच के प्रचार प्रमुख विमल मकाणा ने बताया की अतिशीघ्र जैन एकता मंच द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया जायेगा जिसमे जैन समाज के बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर की कोचिंग दी जायेगी

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत