नसीराबाद में राजीव गाँधी शहरी ओलम्पिक खेल का समापन समारोह आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-AUG-2023 || नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला नसीराबाद में आज गुरूवार को नगरपालिका नसीराबाद के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अनिता मित्तल, अध्यक्ष नगरपालिका नसीराबाद एवं शम्भू साहू, उपाध्यक्ष, नगरपालिका नसीराबाद के मुख्य आतिथ्य में तथा श्री यूसुफ अली खान, यूसीईईओ, रा.व्या.उ.मा. विद्यालय, नसीराबाद एवं गिरिराज रेवाड़, प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, नसीराबाद की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा सरस्वती मां के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। इसी क्रम में यूसुफ अली खान, यूसीईईओ, रा.व्या.उ.मा. विद्यालय, नसीराबाद एवं गिरिराज रेवाड़, प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, नसीराबाद द्वारा पधारे हुए अतिथिगण का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। इसी क्रम में लक्ष्मणसिंह सैनी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक द्वारा राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल 2023 के बारे में संक्षिप्त उद्बोधन में दिनांक 05.08.2023 से दिनांक 10.08.2023 तक आयोजित होने वाले खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं विजेताओ के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसी क्रम में अनिता मित्तल, अध्यक्ष, नगरपालिका नसीराबाद ने अपने उद्बोधन में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल के विजेताओं को शुभकामनाएं दी गयी एवं एवं अन्य प्रतिभागियों को भी निराश नही होकर आगे और अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में अतिथिगण द्वारा खेल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले शारीरिक शिक्षकों माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष योगदान देने वाले व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसी क्रम में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया। विजेता टीमों द्वारा आगामी दिनों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नसीराबाद शहर का प्रतिनिधित्व किया जायेगा। इसी क्रम में अतिथिगण एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल के ध्वज का ध्वजावतरण किया गया एवं अनिता मित्तल, अध्यक्ष, नगरपालिका नसीराबाद द्वारा राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल के समापन की घोषणा का पठन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अधिशासी अधिकारी द्वारा पधारे हुए अतिथिगण का आभार व्यक्त किया गया। समापन समारोह में नगरपालिका नसीराबाद के सदस्य भगवान दास टहलवानी, महेन्द्र डाबी, छगनलाल जाट, सरोज बिस्सा, ऋटुका सोनी, सत्यनारायण शर्मा, पूनम सांखला, समाजसेवी प्रदीप मित्तल, शंकरलाल गुर्जर, रंजन सोनी, दशरथपुरी गोस्वामी, शा.शि., विष्णु कुमार गुर्जर, शा.शि., त्रिलोक चन्द रोलिया, शा.शि., देवेन्द्र जाला, शा.शि., वरिष्ठ सहायक राम अवतार वर्मा, महेन्द्रसिंह चौहान, ध्यानदास, हरिराम सैनी, नवीन रियाड़, आकाश घुस्सर, पूजा गुर्जर, उपदेश शर्मा, अक्षय सोनी, रविकान्त लाखन एवं आमजन की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न