शान ओ शौकत से मनाया जाएगा जश्ने ईद मिलादुन्नबी , सूफी इंटरनेशनल के तत्वाधान में निकलेगा जुलूस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-AUG-2023 || अजमेर || इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर मनाए जाने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह कि ऐतिहासिक अकबरी मस्जिद में सूफी इंटरनेशनल की बैठक आयोजित की गई मुस्लिम प्रतिनिधियों ने एक राय होकर कहां की चांद दिखाई देने पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा और अंदर कोट स्थित ऐतिहासिक ढाई दिन के झोपड़े से जुलूस निकाला जाएगा सूफी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि 44 वर्षों की परंपरा के अनुसार बाद नमाज ईशा अकबरी मस्जिद में सूफी इंटरनेशनल के अध्यक्ष हाजी सरवर सिद्दीकी की अध्यक्षता में बैठा के आयोजित की गई जिसमें अजमेर जिले के सभी प्रतिनिधि शामिल हुए सभी ने जुलूस के बेहतर इंतजामों के लिए जिला प्रशासन ,दरगाह की अंजुमनों और दरगाह कमेटी ,नगर निगम की ओर से किए जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की सभी ने इस बात पर जोर दिया कि जुलूस में शामिल होने वाले सभी लोग पैदल ही चले तथा वाहनों की संख्या कम से कम रखी जाए। जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहर के सभी क्षेत्रों में बैठक की जाएगी तथा प्रत्येक मोहल्ले से वॉलिंटियर बनाए जाएंगे जो जुलूस को सुचारू रूप से संचालन में सहयोग करेंगे सभी वॉलिंटियर्स को आईडी कार्ड दैने पर भी सहमति जताई गई। अंत में इमाम अब्दुल गफूर ने फातिहा देकर दुआ मांगी बैठक में अंजुमन सय्यद जादगान के उपाध्यक्ष सैय्यद हसन हाश्मी, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष शेखजादा सुब्हान चिश्ती, काज़ी मुन्नवर अली, सहायक नाजिम शादाब अहमद, पंचायत अंदरकोट के अध्यक्ष शामिर खान, पार्षद मोहम्मद शाकिर,, इदरा दावतउल हक संस्था के प्रमुख मौलाना अय्यूब कासमी , पीर नफीस मियां चिश्ती,पूर्व पार्षद मुख्तार अहमद नवाब, अहसान सुल्तानी, शाकिर मोहम्मद,सैय्यद सलीम बना चिश्ती, आरिफ हुसैन, अब्दुल नईम खान, अंजुमन सदस्य गफ्फार काजमी, सैय्यद एहतेशान अहमद, सैय्यद फजले अमीन चिश्ती, सलमान खान, अहसान मिर्ज़ा, हाजी शकील मोहम्मद, एस एम अकबर, बदरुद्दीन कुरैशी, मौलाना इक़बाल वारसी, जावेद अहमद, सैय्यद गुलज़ार, मोहम्मद इकबाल, सैय्यद अनवर चिश्ती, अब्दुल मुगनी चिश्ती, शब्बीर अहमद, असवद अली, अनवार सिद्दीकी, रफीक, अल्ताफ, इफ्तेखार सिद्दीकी, हाजी रईस कुरैशी, अब्दुल सलाम, हुमायूं खान, ज़ाहिद खान, नसरुद्दीन शेख मसूदी, अफाक हुसैन, हाजी उमर घोसी, मोहम्मद शानावाज बैग, कय्यूम खान, सैय्यद राहत हुसैन मोतीवाला, अब्दुल वाहिद, एडवोकेट मंजूर अली,तोसीफ खान पठान, फ़रीद हुसैन, मोहम्मद आज़ाद, रिज़वान हुसैन, सैय्यद हामिद अली, नफीस खान, शमशुद्दुहा, वसीम सिद्दिकी, रूस्तम अली घोसी, बिलाला भाई, शम्मी नक्कारची उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न